रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा । शनिवार को कस्वा फतेहाबाद एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम भाईयों का त्यौहार ईद उल अजहा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मुस्लिम भाईयों द्वारा नमाज अदा कर देश के अमन चैन की दुआ मांगी।

शनिवार सुबह सात बजे से ही मुस्लिम भाईयों का रंग बिरंगे परिधानों मे रोडवेज बस स्टैंड के सामने ईदगाह पर पहुंचना शुरू हो गया था। मुस्लिम भाईयों को नमाज अदा कर देश के अमन चैन की दुआ मांगी।बाद में जामा मस्जिद सब्जी मंडी में  नमाज अदा कराई गई।इस अवसर पर इसके बाद मुस्लिम भाईयों व्दारा एक दूसरे के गले लगकर ईद की शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद कुर्वानी दी गई।ईद के अवसर पर चैयरमैन प्रतिनिधि रवी शल्या,पूर्व चैयरमैन शैलेश यादव,  सुभाष वर्मा,राजेश कुशवाहा, नीरज चक,महताब सिंह गुर्जर,सचिन कर्दम, हरीसिंह कर्दम, विजय कर्दम,अनम खां , असलम खां,भिक्कू खान,शमशाद खांआदि ने ईद की शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version