रिपोर्ट 🔹 रोहित साहू
गुरसरांय/झांसी। शनिवार को ईद-उल-अजहा की नमाज ईदगाह गुरसरांय मैं भारी तादाद में गुरसरांय और आसपास के लोगों ने अदा कर देश की खुशहाली के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी।

आज सुबह 7:30 बजे रंग बिरंगे नए कपड़ों के साथ बूढ़े,जवान,बच्चे,काफी उत्साह के साथ ईदगाह पहुंचे जहां पेश इमाम सदर शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने सभी को नमाज अदा कराई और नमाज अदा करने के बाद बाहर जब लोग निकले तो पहले से ही बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग और प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग गंगा जमुनी तहजीब के साथ एक महासंगम का रूप लेकर एक दूसरे को गले लगा कर देश की अमन चैन तरक्की के लिए दुआएं मांगी।

इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर गरौठा मनोज सरोज, डिप्टी एसपी गरौठा असमा वकार,तहसीलदार गरौठा अमृतलाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गुरसरांय पवन किशोर मोर्य,गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय,पूर्व थानाध्यक्ष गुरसरांय अरुण कुमार तिवारी,गुरसरांय चैयरमेन प्रतिनिधि सतेन्द्र प्रताप (राजाजी चौहान),मनीष बुधौलिया, गायत्री परिवार के संयोजक एडवोकेट सतीश चन्द्र चौरसिया,अज्जू मौर्य पार्षद,दीपू महाराज,आशाराम प्रजापति,इकराम खान,चंद्र प्रकाश चौरसिया, शौकीन खान भाजपा समर्थन मंच बुंदेलखंड प्रभारी,अख्तर राईन,सलीम सेमरी,राज खान, सलमान खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version