मथुरा। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन के लिए विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा रवीन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय 3 और 4 सितम्बर 2025 को बंद रहेंगे। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मथुरा के निर्देश पर लिया गया है।

आदेश में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों तथा सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि इस अवधि में विद्यालयों में शैक्षिक कार्य पूरी तरह स्थगित रहेंगे। वहीं समाचार पत्रों के संपादकों से अपील की गई है कि वे इस सूचना को जनहित में नि:शुल्क प्रकाशित करें।

गौरतलब है कि भारी वर्षा के चलते जिले के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version