नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने एयरलाइंस टिकटों की बढ़ती कीमतों और केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सबसे बड़ा श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा, लेकिन वहां पहुंचने के लिए लोगों को महंगे टिकट खरीदने पड़े। इसी तरह पहलगाम टेरर अटैक के बाद श्रीनगर से उड़ानों के टिकटों में भारी बढ़ोतरी देखी गई।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि “इंडिगो ने मोदी सरकार को घुटनों पर ला दिया है। कारण क्या है?” उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार दावा करती रही है कि ‘हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर कर सकता है’, लेकिन मौजूदा टिकट दरों में “जूते पहनने वाले भी अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं।”
सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्होंने सुना है कि एयरलाइन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में अधिकतर सदस्य भाजपा से जुड़े हुए हैं। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हुई चर्चा का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “गाने से ज्यादा निभाने की जरूरत है।”





