मुरैना/मप्र। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने मंगलवार को सुमावली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घुरैयाबसई में लगभग 21 लाख 97 हजार रुपये की लागत से पूर्ण हुए निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्थित सीताराम बाबा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।

लोकार्पण समारोह के दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती गुड्डी देवी कौशल सिंह घुरैया, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में पंचायत के महिला-पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों में उत्साह एवं हर्ष का वातावरण देखने को मिला।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि सीताराम बाबा मंदिर में धार्मिक कथा के पावन अवसर पर उन्हें विकास कार्यों का लोकार्पण करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने जानकारी दी कि 15 लाख रुपये की लागत से ग्राम सभा चौपाल का निर्माण तथा 6 लाख 97 हजार रुपये की लागत से मंदिर परिसर में सीसी खरंजा (पक्की सड़क) का निर्माण ग्राम पंचायत के माध्यम से कराया गया है।

कृषि मंत्री ने बताया कि ये समस्त कार्य विधायक विकास निधि से स्वीकृत किए गए थे। इन निर्माण कार्यों के पूर्ण होने से न केवल ग्रामवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन एवं बैठने की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में ग्राम पंचायतों में और अधिक जनहितकारी कार्य कराए जाएंगे।

🔹जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version