अपरान्ह 3ः15 बजे तक चली जन सुनवाई, 35 आवेदन टीएल मार्क में दर्ज
मुरैना/ मप्र। जिले में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान तथा प्रशासन को जनता के और अधिक निकट लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग तहसीलों में जनसुनवाई में उपस्थित रहने का निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम में मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को पोरसा जनपद पंचायत कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने अंबाह-पोरसा क्षेत्र से आए कुल 110 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना। इनमें से लगभग 35 आवेदनों को टीएल (टाइम लिमिट) मार्क में प्रस्तुत किया गया।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित, प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए तथा नागरिकों को उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया। जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 3ः15 बजे तक संचालित हुई। इस अवसर पर एसडीएम अंबाह श्री रामनिवास सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश अवस्थी, एसडीओ पुलिस श्री रवि भदौरिया, तहसीलदार श्री नवीन भारद्वाज, जनपद सीईओ श्री देवेन्द्र जैन सहित सीएमओ, बीएमओ के अलावा अन्य खण्ड स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान

