आगरा। देश के सर्वोच्च पर्वतीय प्रशिक्षण शिविरों में से एक में आगरा के एनसीसी कैडेट ने अद्भुत साहस, अनुशासन और संकल्प का परिचय देते हुए इतिहास रच दिया। एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज, आगरा के अंडर ऑफिसर प्रतीक खंडेलवाल ने सिक्किम में 21,400 फ़ीट की ऊंचाई तक पहुंचकर तिरंगा फहराया और ऑल इंडिया एडवांस माउंटेनियरिंग कैंप में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज, आगरा के अंडर ऑफिसर प्रतीक खंडेलवाल ने सिक्किम के चिमचे स्थित डियन हिमालयन क्लाइम्बिंग एंड एडवेंचर इंस्टिट्यूट में 5 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित 28-दिवसीय ऑल इंडिया एडवांस माउंटेनियरिंग कैंप में असाधारण प्रदर्शन किया। देश भर के 17 एनसीसी निदेशालयों से चुने गए 21 सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स में 1 यूपी बटालियन के कैडेट प्रतीक खंडेलवाल का चयन हुआ, जहां उन्होंने प्रत्येक चरण में अपनी दक्षता सिद्ध की।
कठोर प्रशिक्षण में दिखाया दमखम
कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल के अनुसार कैंप के दौरान प्रतिदिन 10 किलोमीटर रनिंग, पुश-अप, पुल-अप, ऊँचाई पर श्वसन प्रशिक्षण, वॉल क्लाइम्बिंग, सर्च-एंड-रेस्क्यू अभ्यास तथा 8 दिनों की कठिन रॉक क्लाइम्बिंग में यूओ प्रतीक ने उल्लेखनीय कौशल दिखाया।
27 किलोग्राम रक्सैक के साथ रात्रि 2 बजे शुरू हुई ट्रेकिंग ट्रायल को उन्होंने 7 घंटे 25 मिनट में पूर्ण कर सातवां स्थान प्राप्त किया, जो उनकी शारीरिक-मानसिक क्षमता का प्रमाण है।
21,400 फ़ीट तक शिखर विजय
उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रतीक खंडेलवाल का चयन माउंट लाकोखांगस्टे एवं माउंट काकोखांगस्टे की शिखर परेड के लिए हुआ। ट्रांजिट कैंप-1 से एडवांस बेस कैंप तक 23 किलोग्राम रक्सैक के साथ युमथांग वैली की पैदल यात्रा में उन्होंने राशन, टेंट, सिलेंडर और आवश्यक उपकरणों की सुरक्षित आपूर्ति में अहम भूमिका निभाई।
एडवांस बेस कैंप में स्नो-क्राफ्ट और आइस-क्राफ्ट का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्होंने क्रैम्पॉन और तकनीकी आइस-एक्स के उन्नत प्रयोग सीखे। रात्रि 1 बजे सबमिट पुश आरंभ कर प्रातः 8 बजे 21,400 फ़ीट (लगभग 6,530 मीटर) की ऊंचाई पर पहुँचकर उन्होंने तिरंगा फहराया।
विपरीत मौसम भी नहीं रोक सका हौसला
कठोर मौसम और ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कैडेट्स को प्राथमिक उपचार लेना पड़ा, किंतु यूओ प्रतीक के दृढ़ संकल्प और अनुशासन ने प्रतिकूल परिस्थितियों को बाधा नहीं बनने दिया। उनका यह प्रदर्शन आने वाले एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
बधाइयों का तांता
यूओ प्रतीक खंडेलवाल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर एनसीसी आगरा ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एनएस चारग, आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीके गौतम, 1 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अंकुर सुहाग, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीपक जुयाल तथा कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।





