आगरा। थाना सदर बाजार पुलिस ने 9 वर्षीय बच्ची से जुड़े एक बेहद संवेदनशील मामले में गोपनीयता भंग करने वाले युवक श्रीकांत उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की पहचान साझा कर दी थी, जो कानूनन न केवल प्रतिबंधित है बल्कि पीड़ित बच्ची की सुरक्षा और निजता के लिए गंभीर खतरा माना जाता है।
जानकारी के अनुसार पिछले महीनों में 9 वर्षीय बच्ची से जुड़े अनैतिक गतिविधि के मामले के बाद पुलिस लगातार सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्ची से संबंधित गोपनीय जानकारी सार्वजनिक कर दी है। यह कृत्य पोक्सो अधिनियम और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत गंभीर अपराध है।
सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच और साक्ष्यों की पुष्टि के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रीकांत उपाध्याय को बुंदुकटरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई और उसके खिलाफ आवश्यक धाराओं में विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना सदर बाजार के इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह, उप निरीक्षक रिंकू राजा और कांस्टेबल जितेंद्र सिंह शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि किसी भी संवेदनशील मामले में पीड़िता की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार की लापरवाही करने का साहस न कर सके।





