आगरा: जिले के थाना खंदौली क्षेत्र के मुड़ी चौराहा स्थित ओम नमः शिवाय हॉस्पिटल में रविवार की देर शाम डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मामला सामने आते ही अस्पताल के बाहर हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन पर घोर लापरवाही के आरोप लगाए और अस्पताल संचालक को पीट दिया, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, रमा (28) पत्नी प्रदीप, निवासी गढ़ी जस्सा चावली, एत्मादपुर, को शनिवार रात प्रसव पीड़ा होने पर ओम नमः शिवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रविवार सुबह करीब 11 बजे सिजेरियन ऑपरेशन किया गया, जिसमें रमा ने एक बच्ची को जन्म दिया।
परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद रमा की हालत लगातार बिगड़ती रही, लेकिन अस्पताल संचालक और स्टाफ ने परिवार को गंभीर स्थिति की कोई जानकारी नहीं दी।
देर शाम अस्पताल प्रबंधन प्रसूता को बिना स्पष्ट जानकारी दिए एंबुलेंस से आगरा ले जा रहा था। टेढ़ी बगिया के पास परिजनों को इसकी भनक लगी और उन्होंने एंबुलेंस रोक ली। तब तक रमा की मौत हो चुकी थी।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ अस्पताल लौट आई और वहां जमकर हंगामा किया। इसी दौरान लोगों ने अस्पताल संचालक सत्यवीर सिंह को पीट दिया, जिसके बाद वह और उसका स्टाफ मौके से भाग निकला।
ग्रामीणों की भीड़ देर रात तक अस्पताल की चौखट पर डटी रही। पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करती रही। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी थी, लेकिन विरोध थमा नहीं था।
हॉस्पिटल संचालक सत्यवीर सिंह के पुत्र आदित्य चौधरी ने बताया कि प्रसूता का ऑपरेशन डॉ. अनीता शर्मा ने किया था। उनका कहना है कि मरीज की गंभीर हालत के कारण उसे आगरा रैफर किया गया था।





