आगरा: थाना एकता पुलिस ने सतर्कता और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से बिल्डिंग मटेरियल दुकान से हुई चोरी की वारदात का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल और नकदी बरामद की।
कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र में एक बिल्डिंग मटेरियल दुकान से रात में अज्ञात चोरों ने छह बंडल सरिया और नकदी चोरी कर ली थी। सूचना पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में साफ दिखा कि दो चोर रिक्शे पर सरिया लादकर ले जा रहे थे।
इसी क्लू के आधार पर पुलिस ने सघन चेकिंग की। मुखबिर की सूचना पर जीरो पॉइंट, ग्राम बुढाना मार्ग मोड़ पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। तलाशी में चार बंडल सरिया (लगभग 320 किलो), दो मोबाइल फोन और ₹19,750 नकद बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी कबूल ली। बाकी सरिया की बरामदगी के लिए छानबीन जारी है। दोनों के क्रिमिनल हिस्ट्री की जांच हो रही है, जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।
क्षेत्र में पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है। व्यापारियों ने कहा कि ऐसी एक्टिविटी से चोरियों पर लगाम लगेगी।





