आगरा: पुलिस कमिश्नरेट आगरा की थाना एकता टीम ने ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म, ब्लैकमेल, धमकी और जबरन गर्भपात के आरोपी शुभम यादव उर्फ एलेक्स यदुवंशी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी को 13 अक्टूबर 2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मामले का विवरण
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात शुभम यादव से एक एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर में हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे शोषण में बदल गई। जुलाई 2024 में शुभम ने पीड़िता को एक होम स्टे पर बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और दुष्कर्म किया। उसने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया।
शादी का झांसा और जबरन गर्भपात
शुभम ने शादी का झूठा वादा कर पीड़िता को चुप कराया और दिल्ली में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए मना लिया। जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो शुभम ने उसे आगरा लाकर दवाइयों से जबरन गर्भपात करा दिया। 2 अक्टूबर 2025 को उसने पीड़िता के माता-पिता को फोन कर शादी से इनकार किया और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
पुलिस की कार्रवाई
थाना एकता की पुलिस ने साइबर तकनीक का उपयोग कर शुभम की लोकेशन ट्रेस की और दिल्ली पुलिस की मदद से उसे विजय विहार, रोहिणी से गिरफ्तार किया। आगरा लाकर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।