आगरा: खेरागढ़ क्षेत्र के खुशियापुर गांव में दो अक्टूबर को उटंगन नदी में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई 12 युवकों की डूबकर मौत की त्रासदी आज भी लोगों के दिलों में ताजा है। इस दर्द को साझा करने के लिए लोधी महासभा आगरा और लक्ष्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दीप प्रज्वलित कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन रखा और परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
हादसे का संक्षिप्त विवरण
दशहरे के दिन कुसियापुर गांव के युवक दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए उटंगन नदी पहुंचे थे। नदी में गहरे गड्ढे (लगभग 20-25 फीट गहराई) के कारण एक युवक फिसल गया, जिसके प्रयास में एक के बाद एक 13 युवक डूब गए। एक को बचा लिया गया, जबकि 12 की मौत हो गई। बचाव अभियान में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना की टीमें 6 दिनों तक जुटी रहीं, जिसमें सभी शव बरामद हो सके। ग्रामीणों ने शुरुआती देरी पर रोष जताया था, लेकिन प्रशासन ने तत्काल सहायता का आश्वासन दिया।
शासन से आर्थिक मदद, समाज की एकजुटता
श्रद्धांजलि सभा में खेरागढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक मृतक आश्रित के बैंक खाते में 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा, “यह समय समाज की संवेदनशीलता की परीक्षा है। हर व्यक्ति को इन परिवारों के साथ खड़ा रहना चाहिए।” चेयरमैन ने आगे बताया कि समाज का प्रतिनिधिमंडल अब सरकार से मुलाकात करेगा ताकि पीड़ित परिवारों के लिए रोजगार और शिक्षा से जुड़ी दीर्घकालिक योजनाएं लागू कराई जा सकें।
समाज का संबल: निशुल्क उपचार और सहायता वितरण
लोधी क्षत्रिय एंप्लाइज एसोसिएशन लक्ष्य आगरा के जिलाध्यक्ष इंजीनियर किशोरी सिंह ने कहा, “दुर्गा व गणपति विसर्जन, कांवड़ यात्रा आदि के दौरान ऐसी घटनाएं प्रतिवर्ष होती हैं। हमें इनसे सीख लेते हुए परिवारों के बीच श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना करनी चाहिए।”
हीराश्री हॉस्पिटल के अध्यक्ष एचएल राजपूत ने पीड़ित परिवारों के लिए किसी भी बीमारी में निशुल्क उपचार की घोषणा की। जिले के लोधी समाज तथा लक्ष्य संस्था की ओर से एकत्रित सहायता राशि का वितरण भी किया गया। सभा में उपस्थित गणमान्य लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
उपस्थित गणमान्यजन: आंखें नम हुईं
शोक सभा में मोहन सिंह लोधी (पार्षद), बबलू लोधी (पार्षद), निहाल सिंह भोले, महेश राजपूत, एडवोकेट राकेश लोधी (सांसद प्रतिनिधि), सुनील लोधी, गुलाब सिंह लोधी (एडवोकेट), केपी सिंह (खैरागढ़), नारायण सिंह (अमीन), तेजवीर (प्रधान), एडवोकेट राजकुमार, पृथ्वीराज लोधी, लक्ष्य संस्था के संस्थापक इंजीनियर रतिराम लोधी, महामंत्री लक्ष्मण सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष सोमवार सिंह लोधी, सतीश राजपूत, महावीर सिंह (रेलवे), भीम सिंह, सोहनलाल राजपूत, दरयाब सिंह (रिटायर्ड कानूनगो), मोहनसिंह (ग्राम पंचायत अधिकारी), मीडिया प्रभारी महावीर सिंह वर्मा, किशन स्वरूप (ठेकेदार), इंजीनियर आरपी सिंह, ऑडिटर बीपी सिंह, बने सिंह, सुंदर सिंह, नारायण सिंह (अमीन), जसवंत सिंह आदि मौजूद रहे। सभा के दौरान कई लोगों की आंखें नम हो गईं।