आगरा: पिनाहट कस्बे में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला ताल की पार का है, जहां अज्ञात चोरों ने एक विधवा महिला के सूने मकान को निशाना बनाया। महिला किसी जरूरी काम से बाहर गई थीं, इसी दौरान चोरों ने मुख्य गेट की कुंडी काटकर घर में घुसकर संदूक तोड़ा और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
पीड़िता ने ये गहने वर्षों की मेहनत और बचत से अपने बेटों की शादी के लिए बनवाकर रखे थे। चोरी का पता चलते ही महिला बदहवास हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। वह घर में अकेली रहती हैं।
सूचना पर मोहल्ले और आसपास के ग्रामीण जुट गए। क्षेत्र में लगातार चोरियों से लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन ऐसी वारदातें हो रही हैं, लेकिन चोरों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।
पिनाहट पुलिस मौके पर पहुंची, पीड़िता से जानकारी ली, घर का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है।





