आगरा: न्यू आदर्श नगर, बल्केश्वर क्षेत्र के रहने वाले 28 वर्षीय सचिन शर्मा के साथ शुक्रवार रात उस वक्त खौफनाक वारदात हुई जब दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने लोहे की सुम्मी से उनके सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वार इतना खतरनाक था कि सुम्मी सीधे सिर में धँस गई और सचिन मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। जान पर बन आई, लेकिन राहगीर की सूझबूझ और तुरंत अस्पताल पहुँचने से उनकी जान बच गई।

घटना का पूरा विवरण

21 नवंबर की रात करीब 9:15 बजे सचिन शर्मा अपनी एक्टिवा स्कूटी से काम निपटाकर घर लौट रहे थे। भगवान टाकीज फ्लाईओवर से उतरकर अब्बू लाल दरगाह की तरफ जाने वाले कट पर जैसे ही वे पहुँचे, पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें ओवरटेक किया और अचानक लोहे की नुकीली सुम्मी से सिर पर जोरदार वार कर दिया।

दूसरा वार करने से पहले ही सचिन सड़क पर गिर पड़े और हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों के चेहरे पर मफलर बंधा हुआ था और उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना था।

राहगीर ने बचाई जान, पुलिस को सूचना

घटना के महज 4-5 मिनट बाद वहाँ से गुजर रहे एक राहगीर की नजर खून से लथपथ पड़े सचिन पर पड़ी। उसने तुरंत 112 डायल कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही न्यू आगरा थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे।

पुलिस ने घायल सचिन को तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। वहाँ न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनके सिर से करीब 6 इंच लंबी लोहे की सुम्मी निकाली। डॉक्टरों के अनुसार सुम्मी खोपड़ी में 2.5 इंच तक अंदर घुस गई थी, जिससे ब्रेन में हल्की चोट आई है। फिलहाल सचिन की हालत स्थिर है, लेकिन 48 घंटे निगरानी में रखा गया है।

पहले FIR नहीं, पुलिस आयुक्त से शिकायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

सबसे दुखद पहलू यह रहा कि गंभीर रूप से घायल सचिन के परिजनों ने रात में ही थाने पहुँचकर तहरीर दी, लेकिन शुरुआती 18 घंटे तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस “जांच कर रहे हैं” कहकर टालती रही।

आखिरकार शनिवार दोपहर परिजनों ने पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह से सोशल मीडिया और फोन के जरिए गुहार लगाई, जिसके बाद तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना न्यू आगरा में भादवि की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 323, 504, 506 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

CCTV खंगाले जा रहे, हमलावरों की तलाश तेज

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे निजी और सरकारी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। प्रथम दृष्टया हमला पुरानी रंजिश या लूट का इरादा लग रहा है, लेकिन सचिन ने पुलिस को बताया कि उन्हें किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस अब हमलावरों के स्केच और बाइक नंबर ट्रेस करने में जुटी है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version