आगरा: आगरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर और खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने बुधवार को दो प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण की शुरुआत कराई। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के गांवों का आवागमन सुगम होगा और स्थानीय विकास को नई गति मिलेगी।
पहली परियोजना: 3.8 किमी सड़क से आगरा-ग्वालियर हाईवे कनेक्शन
पहला भूमि पूजन गहर्रा प्याऊ पर हुआ। यहां से गहर्रा प्याऊ–सीएटी मार्ग–बीसलपुर–विरहरू होते हुए आगरा–ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली 3.8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। इस परियोजना की लागत 426.96 लाख रुपये है। इस सड़क के बनने से आसपास के गांव सीधे हाईवे से जुड़ जाएंगे, जिससे किसानों को फसल बाजार तक पहुंच, व्यापारियों को सुविधा और आम नागरिकों को समय की बचत होगी।
दूसरी परियोजना: चीत गांव से सोन मार्ग तक 2.4 किमी सड़क
दूसरा कार्य चीत गांव से सोन मार्ग तक 2.4 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का है। इस पर 320.03 लाख रुपये खर्च होंगे। बेहतर सड़क से ग्रामीणों को स्कूल, अस्पताल और बाजारों तक आसानी से पहुंच मिलेगी, जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा।
सांसद का संबोधन: आगरा-जगनेर मार्ग को फोरलेन बनाने के प्रयास
कार्यक्रम में सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि सरकार का फोकस गांवों को मजबूत सड़क नेटवर्क से जोड़ने पर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगरा–जगनेर मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इससे क्षेत्र में सुरक्षित और तेज यातायात मिलेगा तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
बड़ी उपस्थिति में खुशी का माहौल
भूमि पूजन में ब्लॉक प्रमुख श्रीकांत त्यागी, देवेंद्र रावत, राजू लवानिया, राजीव जैन, मातेंद्र धाकरे, प्रधान डॉ. गंभीर सिंह, विजयपाल सिंह, अजय चाहर, पवन सिकरवार, लालू भइया, प्रधान मुन्ना, संजय चाहर, अनिल चाहर, सतेंद्र यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने सड़क निर्माण शुरू होने पर खुशी व्यक्त की।





