आगरा। नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की लगातार नकेल कसने की कोशिशों में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना नाई की मंडी पुलिस ने सतर्कता और गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को रोका और उसमें से 226 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त कर लिया। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1 करोड़ 15 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से गांजा तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। सूचना के आधार पर नाई की मंडी थाना टीम ने संदिग्ध ट्रक को चेक किया। ट्रक में नारियल लदे हुए थे, लेकिन नारियल के नीचे छिपाकर रखा गया गांजा पुलिस की नजर से नहीं बच सका। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद मौके पर ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में प्रारंभिक खुलासा हुआ कि गांजा ओडिशा या किसी अन्य राज्य से लाया गया था और आगरा सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करने की तैयारी चल रही थी। पुलिस का मानना है कि यह एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा है, जो बड़े पैमाने पर नशा तस्करी कर रहा था। आरोपियों के आपराधिक इतिहास और उनके संपर्कों की गहन जांच चल रही है।
डीसीपी सिटी ने कहा, “यह कार्रवाई नशे के खिलाफ हमारे अभियान का हिस्सा है। हम ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आने वाले दिनों में इससे जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।”
यह बरामदगी आगरा पुलिस की हालिया बड़ी सफलताओं में शामिल हो गई है, जहां पहले भी करोड़ों के नशे पकड़े जा चुके हैं। स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं, क्योंकि इससे युवाओं को नशे से दूर रखने में मदद मिलेगी।





