• एक कॉल, एक ज़िंदगी: 112 पर आई सूचना ने बचाई जान
• फ्लाईओवर पर जिंदगी की जंग, पुलिस बनी फरिश्ता
• मानवता की मिसाल बनी PRV-46 टीम
• संवेदनशीलता और साहस से टली एक और त्रासदी
🟢 पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या करने पहुंचा था फ्लाईओवर पर, PRV 46 टीम ने दिखाई तत्परता और बहादुरी
🟢 112 पर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बिना देर किए युवक को रेलिंग से खींचकर बचाया
आगरा। इनर रिंग रोड फ्लाईओवर पर मंगलवार की सुबह एक युवक आत्महत्या करने के इरादे से रेलिंग पर चढ़ गया, लेकिन समय रहते पहुंचे पुलिस कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसे खींचकर सुरक्षित बचा लिया। इस मानवीय प्रयास ने एक जिंदगी को मौत के मुंह में जाने से रोक दिया।
मंगलवार सुबह करीब 10:25 बजे 112 कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि शमसाबाद रोड स्थित इनर रिंग रोड फ्लाईओवर की रेलिंग पर एक युवक आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही PRV-46 टीम – कमांडर अरविंद प्रताप सिंह, सब-कमांडर अजय कुमार, रोहतान सिंह और पायलट गजेंद्र सिंह मौके पर तत्काल पहुंच गए।
टीम ने बिना समय गंवाए साहसिक कदम उठाते हुए युवक को पीछे से पकड़कर सुरक्षित फ्लाईओवर की रेलिंग से नीचे खींच लिया। युवक की पहचान दीपक पुत्र बलवीर, उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी जनपद फर्रुखाबाद के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, जिससे आहत होकर वह आत्महत्या करने पहुंच गया था।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा PRV टीम की खुले दिल से प्रशंसा की जा रही है। बहादुरी और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए पुलिस ने एक बार फिर साबित किया कि वे केवल कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि जान बचाने के भी प्रहरी हैं।
—

