आगरा: फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने बासौनी क्षेत्र के झरनापुरा गांव पहुंचकर राष्ट्रपति से साहस पुरस्कार प्राप्त बहादुर बालक अजयराज को सम्मानित किया। सांसद ने बालक को गोद में उठाकर दुलार किया और उसकी बहादुरी के लिए 51 हजार रुपये की धनराशि भेंट की।

अजयराज वही साहसी बालक है, जिसने जुलाई महीने में चंबल नदी में मगरमच्छ के जबड़े से अपने पिता वीरभान की जान बचाई थी। पिता नदी से पानी ले रहे थे, तभी मगरमच्छ ने उनका पैर जकड़ लिया और पानी में खींचने लगा। नदी किनारे मौजूद अजयराज ने बिना डरे डंडा उठाया और नदी में उतरकर मगरमच्छ पर वार किए, जिससे मगरमच्छ ने पैर छोड़ दिया और पिता की जान बच गई। इस बहादुरी के लिए हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में अजयराज को सम्मानित किया था।
शनिवार को गांव पहुंचे सांसद ने अजयराज और परिजनों से मुलाकात की। बालक की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि कम उम्र में ऐसा साहस पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस दौरान अजयराज ने समझदारी दिखाते हुए गांव में सड़क और स्ट्रीट लाइट की मांग की, जिस पर सांसद ने दोनों कार्य शीघ्र कराने का भरोसा दिया।
सांसद ने कहा, “झरनापुरा जैसे छोटे गांव के इस बालक ने मगरमच्छ से भिड़कर पिता की जान बचाई। राष्ट्रपति पुरस्कार पूरे क्षेत्र का सम्मान है। बाह क्षेत्र में सड़क विहीन गांवों में प्राथमिकता से सड़कें बनवाई जाएंगी, कोई गांव वंचित नहीं रहेगा।”





