गुरुवार देर शाम से शुरू हुई मल्टी-स्टेट ऑपरेशन में हड़कंप, दिल्ली-एनसीआर से राजस्थान तक दबिश
आगरा। देश की प्रतिष्ठित डेयरी और देसी घी कंपनियों पर आयकर विभाग ने गुरुवार (16 जनवरी 2026) को बड़े पैमाने पर छापेमारी की। भोले बाबा डेयरी ग्रुप के आगरा स्थित मुख्यालय और जुड़े ठिकानों सहित कुल 35 लोकेशन्स पर एक साथ दबिश दी गई। इस ऑपरेशन में 150 से अधिक आयकर अधिकारी शामिल रहे, जो उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में समन्वित तरीके से जांच कर रहे हैं।
यह कार्रवाई हाल के वर्षों में नकली घी के कई बड़े घोटालों के बाद आई है, जिसमें भोले बाबा से जुड़ी कंपनियां पहले भी सुर्खियों में रही हैं (जैसे तिरुपति लड्डू घी घोटाला)।
छापेमारी के प्रमुख ठिकाने
- आगरा: शमशाबाद रोड पर कोल्ड स्टोरेज, बाइपास रोड ऑफिस, कमला नगर, नेहरू नगर, सूर्या नगर के रिहायशी परिसर।
- अन्य जिले: कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), दिल्ली।
- राजस्थान: भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर।
नकली घी और टैक्स चोरी के गंभीर आरोप
सूत्रों के अनुसार, विभाग को शक है कि डेयरी कारोबार की आड़ में नकली घी (पाम ऑयल, वनस्पति तेल और केमिकल्स से बना) बड़े पैमाने पर उत्पादित और सप्लाई किया जा रहा था। फर्जी बिलिंग, बेनामी खाते और अवैध कमाई के जरिए करोड़ों की टैक्स चोरी की गई।
छापेमारी में:
- करोड़ों रुपये का कैश
- सोना-चांदी की ज्वैलरी
- बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज
जांच के दायरे में शामिल कंपनियां
- भोले बाबा डेयरी ग्रुप (आगरा-आधारित, घी और डेयरी प्रोडक्ट्स)
- दाऊजी मिल्क
- पोद्दार मिल्क प्रोडक्ट्स





