पिनाहट/आगरा: पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव खैर डांडा (झोरियन) में सोमवार दोपहर पुराना जमीनी विवाद एक बार फिर भयानक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी देखते-ही-देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों तरफ से लाठी-डंडे, फावड़े और जो कुछ हाथ में आया, उसी से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया गया।
आधा दर्जन से ज्यादा घायल, हालत गंभीर
झगड़े में कम से कम 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में सिर फटना, हाथ-पैर की हड्डियाँ टूटना और शरीर पर गहरी चोटें शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने सभी को तुरंत आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घायलों के नाम (प्राप्त जानकारी के अनुसार):
- रामवीर सिंह (55 वर्ष)
- मुन्नालाल (48 वर्ष)
- छोटेलाल (42 वर्ष)
- बबलू (30 वर्ष)
- गेंदालाल (38 वर्ष)
- एक अन्य व्यक्ति
फायरिंग की अफवाह, पुलिस ने किया खारिज
घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया और गांव में फायरिंग होने की अफवाह तेज़ी से फैल गई। कुछ लोगों ने दावा किया कि गोली भी चली है। लेकिन मौके पर पहुँची पिनाहट पुलिस ने साफ किया – “किसी भी तरह की फायरिंग नहीं हुई। केवल लाठी-डंडों और हाथापाई से मारपीट हुई है। अफवाहों पर ध्यान न दें।”
कई सालों से चला आ रहा है विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच करीब 5-6 बीघा ज़मीन को लेकर पिछले 8-10 साल से विवाद चल रहा है। कई बार पंचायतें हुईं, तहसील में केस भी चला, लेकिन बात नहीं बनी। आज किसी छोटी-सी बात पर फिर भिड़ंत हो गई।
पुलिस ने की भारी फोर्स तैनात
सूचना मिलते ही पिनाहट थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ गांव पहुँचे। साथ ही आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। फिलहाल गांव में तनाव तो है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।
पिनाहट थाना प्रभारी ने बताया: “दोनों पक्षों से तहरीर ली जा रही है। मारपीट, दंगा और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सभी घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। गांव में फिलहाल पुलिस बल तैनात है।”





