आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने शहर की बढ़ती आवासीय और वाणिज्यिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इनर रिंग रोड टाउनशिप के लेआउट को स्वीकृति दे दी है। लगभग 449 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होने वाली यह टाउनशिप 4353 आवासीय भूखंडों, ग्रुप हाउसिंग, वाणिज्यिक और सामुदायिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी। ग्रीन कॉरिडोर, साइकिल ट्रैक, वॉकवे, मनोरंजन सुविधाएं, सीवरेज और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसी आधारभूत सुविधाएं इसे स्मार्ट सिटी मानकों के अनुरूप एक आदर्श टाउनशिप बनाएंगी।
बोर्ड बैठक में मंजूरी
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के लघु सभागार में आयोजित आगरा विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में इस टाउनशिप लेआउट को मंजूरी दी गई। बैठक में प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं, निर्माण कार्यों और प्रशासनिक निर्णयों की समीक्षा की गई, साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई।
रायपुर-रहनकलां में बनेगी हाईटेक टाउनशिप
यह हाईटेक टाउनशिप ग्राम रायपुर और रहनकला क्षेत्र में 449 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित है। इसे 10 हिस्सों में विभाजित किया गया है, जिसमें 4353 आवासीय भूखंड, ग्रुप हाउसिंग, वाणिज्यिक और सामुदायिक सुविधाएं शामिल हैं। टाउनशिप में ग्रीन कॉरिडोर, साइकिल ट्रैक, वॉकवे, यूटिलिटी डक्ट्स, सीवरेज और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसी सुविधाएं होंगी। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी टाउनशिप साइटों पर समुचित विकास सुनिश्चित हो और प्रत्येक कमर्शियल भूखंड के पास पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था हो।
ग्यारह सीढ़ी पर सांस्कृतिक आयोजन
मेहताब बाग स्थित ग्यारह सीढ़ी पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए निष्क्रिय फर्म को अंतिम नोटिस जारी करने और जवाब न मिलने पर अनुबंध निरस्त करने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने हर शुक्रवार को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक आयोजनों का प्रारूप तैयार करने का आदेश दिया।
प्रवर्तन वार्डों का पुनर्गठन
बैठक में ताजगंज और छत्ता वार्डों को दो-दो हिस्सों में विभाजित कर मौजूदा 10 वार्डों को बढ़ाकर 12 प्रवर्तन वार्ड बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसका उद्देश्य निर्माण कार्यों और अवैध गतिविधियों की प्रभावी निगरानी करना है।
39 योजनाओं की दरों में संशोधन
वर्ष 2025-26 के लिए जिलाधिकारी सर्किल दरों के आधार पर 39 योजनाओं की दरों में संशोधन को मंजूरी दी गई। दरों में वृद्धि वाले क्षेत्रों में ताजनगरी, कालिंदी विहार, संजय प्लेस, शाहगंज, बल्केश्वर, सिविल लाइन्स, नेहरू नगर और न्यू राजा मंडी शामिल हैं।
विकास योजनाओं में प्रगति
बैठक में बताया गया कि इनर रिंग रोड (फेज-2) के टोल प्लाजा का 40% कार्य पूरा हो चुका है, और शेष कार्य तय समय में पूर्ण होगा। अटलपुरम योजना के तहत शेष भूमि अर्जन और कन्वेंशन सेंटर के लिए पीपीपी मोड पर प्रक्रिया शुरू हो गई है। शास्त्रीपुरम हाईट्स में 336 फ्लैट बिक चुके हैं, और ताजनगरी फेस-2 में जर्जर भवनों को हटाने की प्रक्रिया पीडब्ल्यूडी के माध्यम से होगी।
जन समस्याओं पर कार्रवाई
गैर सरकारी सदस्य नागेंद्र दुबे ‘गामा’ द्वारा उठाए गए एडीए हाईट्स के पास अतिक्रमण के मुद्दे पर मंडलायुक्त ने नगरायुक्त और एडीए उपाध्यक्ष को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। रमाडा फ्लाईओवर के पास सड़क इंजीनियरिंग सुधार के लिए विशेषज्ञ के साथ निरीक्षण का आदेश भी दिया गया।
बैठक में उपस्थित
बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती एम. अरुणमौली, नगर आयुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, सचिव श्रीमती श्रद्धा शांडिल्यायन, एडीएम नगर श्री यमुनाधर चौहान, अधीक्षण अभियंता श्री अतुल कुमार सिंह, सहयुक्त नियोजक श्रीमती स्मिता निगम, गैर सरकारी सदस्य शिव शंकर शर्मा और नागेंद्र प्रसाद दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।