आगरा। ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया स्थित एक हॉस्पिटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने रोड जाम कर हंगामा किया और एंबुलेंस के टायर पंचर कर शीशे तोड़ दिए। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाया।
मृतक की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है, जो नगला आशा का रहने वाला था और वरुण हॉस्पिटल में करीब एक साल से वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत था। कृष्णा की बहन के अनुसार गुरुवार शाम वह रोज की तरह जिम जाने के बाद खाना खाकर हॉस्पिटल की नाइट ड्यूटी पर गया था। रात को परिवार को सूचना मिली कि कृष्णा की तबियत अचानक बिगड़ गई है और उसे दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। परिजन जब वरुण हॉस्पिटल पहुंचे, तो किसी ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी। एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल दौड़ने के बाद उन्हें बताया गया कि कृष्णा की मौत हो गई है, लेकिन मौत का कारण नहीं बताया गया।
दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर वरुण हॉस्पिटल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने एंबुलेंस के आगे लेटकर विरोध जताया, टायर पंचर कर दिए और शीशे तोड़ दिए। करीब एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। हॉस्पिटल के अंदर भर्ती मरीज और उनके परिजन दहशत में आ गए। एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि कृष्णा ने खुद अपने हाथ में कोई इंजेक्शन लगाया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई।
हॉस्पिटल प्रबंधन ने उसे सिकंदरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम कराया। दोपहर में जब परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो हंगामा किया, लेकिन बाद में हॉस्पिटल संचालक और परिजनों में आपसी सहमति बन गई और शव को गांव ले जाया गया।






