आगरा: थाना शाहगंज क्षेत्र के बिशनगढ़ चारबाग में सोमवार को घोड़ी-बग्गी कारोबारी की रहस्यमय गुमशुदगी से हड़कंप मच गया। 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह सुबह अपनी मोटरसाइकिल से दुकान के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। उनका मोबाइल फोन बंद है और अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
सुबह दुकान के लिए निकले, फिर नहीं लौटे घर
परिजनों के अनुसार वीरेंद्र सिंह रोजाना की तरह सुबह करीब 9:30 बजे पथौली स्थित अपनी दुकान के लिए निकले थे। जब शाम तक वे घर नहीं लौटे, तो परिवार ने संपर्क करने की कोशिश की, मगर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। देर रात तक खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो परिवार ने थाने में सूचना दी।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच में जुटी टीम
थाना शाहगंज पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि वीरेंद्र आखिरी बार किस दिशा में जाते हुए दिखे। क्षेत्र की चौकियों, पेट्रोल पंपों और मुख्य मार्गों पर तलाश अभियान जारी है।
परिवार और व्यापारियों में दहशत
वीरेंद्र सिंह इलाके में घोड़ी-बग्गी कारोबार के जाने-माने व्यापारी हैं। उनकी अचानक गुमशुदगी से परिवार सहित पूरे समाज में चिंता और भय का माहौल है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। व्यापारियों ने आशंका जताई है कि कहीं यह साजिश या अपहरण का मामला तो नहीं। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द कारोबारी को सुरक्षित ढूंढने की मांग की है।
कोई दुश्मनी नहीं, फिर भी लापता
परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र का किसी से कोई विवाद नहीं था। वे शांत स्वभाव के और सभी के मददगार व्यक्ति थे। ऐसे में उनका अचानक गायब हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।






