आगरा: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रमुख नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को आगरा के ग्वालियर रोड स्थित बाद गांव में मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह चाहर के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने पहुंचे। हाल ही में हार्ट अटैक से जूझ चुके रणवीर के आवास पर पहुंचकर टिकैत ने उनका कुशलक्षेम पूछा और उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में हाल ही में आयोजित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की रैली पर तीखा प्रहार किया, बिना नाम लिए इसे ‘घोलमेल’ करार देते हुए विपक्ष को कमजोर करने की साजिश बताया।

मायावती की रैली पर टिकैत का तंज: ‘विपक्ष को नुकसान, BJP को लाभ’

राकेश टिकैत ने कहा, “रैली में घोलमेल दिखाई देता है। इसका मकसद विपक्ष को नुकसान पहुंचाना है, ताकि भाजपा को फायदा हो जाए।” उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी राजनीतिक चालबाजियां किसानों और आम जनता के हितों के खिलाफ हैं। याद रहे, जुलाई 2025 में सुल्तानपुर में टिकैत ने मायावती की तारीफ करते हुए उन्हें “किसानों के लिए नंबर वन मुख्यमंत्री” बताया था, खासकर गन्ना किसानों के लिए उनके योगदान की सराहना की थी। लेकिन अब लखनऊ रैली पर उनकी यह आलोचना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी 9 अक्टूबर को इसी रैली पर शायराना अंदाज में निशाना साधा था, जिसमें BJP से सांठगांठ का आरोप लगाया गया था।

आगरा के किसानों की समस्याओं पर फोकस: आलू बीज और DAP की किल्लत

टिकैत ने स्थानीय किसानों की परेशानियों पर भी गौर किया। उन्होंने कहा, “आगरा में किसानों को आलू का उन्नत बीज उपलब्ध कराया जाना चाहिए, ताकि उत्पादन में वृद्धि हो सके। साथ ही, DAP (डायअमोनियम फॉस्फेट) की कमी से जूझ रहे किसानों के लिए सरकार को तत्काल राहत पैकेज देना होगा।” यह मांग उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में आलू उत्पादकों की लंबे समय से चली आ रही समस्या को रेखांकित करती है, जहां उन्नत बीजों की कमी से फसल की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। टिकैत ने जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया को आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के निर्देश दिए, जिसमें किसान मुद्दों पर महापंचायतें शामिल हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख लोग शामिल

इस अवसर पर भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल तालान, आदर्श चौधरी, विमल तोमर, राजवीर लवानिया, मानसिंह प्रधान, सुखबीर सिंह, किशनवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, रविंद्र सिंह, महाराज सिंह, तारा फौजी, विक्रम सिंह, देवकी सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान माहौल उत्साहपूर्ण रहा, और टिकैत ने सभी को एकजुट होकर किसान हितों की रक्षा करने का आह्वान किया।

Exit mobile version