आगरा। मातृ स्वास्थ्य, संस्कारवान मातृत्व और स्वस्थ पीढ़ी निर्माण के उद्देश्य से श्री चन्द्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट द्वारा स्थापित ‘गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम सेवा’ का शुभारंभ सोमवार को ओपीडी सेवा के साथ हुआ।
यह पहल समाज में संस्कारयुक्त मातृत्व और तेजस्वी संतति निर्माण की दिशा में एक अनूठा कदम मानी जा रही है।
फीता काटकर हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी सीएमओ डॉ. पीयूष जैन, सेवार्थ संस्थान कैंसर व ट्रॉमा सेंटर ट्रस्ट फिरोजाबाद के अध्यक्ष पी.के. जिंदल, मुस्कान संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि मगन, डॉ. अशोक गर्ग, हेल्प आगरा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, समाजसेवी बी.डी. अग्रवाल और ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक गोयल (एडवोकेट) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इससे पूर्व लाला चन्द्रभान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अतिथियों ने इस पहल को सामाजिक एवं संस्कारिक क्रांति बताते हुए अशोक गोयल को इस अभियान की प्रेरक शक्ति के रूप में सराहा।
सस्ती और सुलभ चिकित्सा सेवा
गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम की ओपीडी सेवा मात्र ₹50 शुल्क पर उपलब्ध होगी।
यह सेवा रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सायं 3:30 से 6:00 बजे तक संचालित रहेगी।
-
डॉ. सुरभि धाकरे (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) गर्भवतियों को चिकित्सीय परामर्श देंगी।
-
डॉ. सुनीता गर्ग (अरविंदो सोसाइटी) प्रत्येक रविवार को गर्भाधान संस्कार प्रशिक्षण और योग शिक्षा प्रदान करेंगी।
आधुनिक चिकित्सा और भारतीय परंपरा का समन्वय
अतिथियों ने कहा कि यह केंद्र केवल एक चिकित्सा संस्था नहीं, बल्कि संस्कारवान, स्वस्थ और तेजस्वी संतान के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा।
यह पहल आधुनिक चिकित्सा और भारतीय परंपरा के बीच एक जीवंत समन्वय प्रस्तुत करती है।
कार्यक्रम में अनेक संस्थाओं की सहभागिता
इस अवसर पर योग परिवार, क्षेत्र बजाजा कमेटी, हेल्प आगरा, सत्यमेव जयते ट्रस्ट, आगरा विकास मंच, अग्र माधवी महिला मंडल, लोक हितम ब्लड बैंक, अमृतदायिनी चेरीटेबल ट्रस्ट, अग्रसेन सेवा सदन और संजीवनी सहयोग ट्रस्ट सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि, सहयोगी और दानदाता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. हर्षा माहेश्वरी, डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. पल्लवी, मुकेश जैन और किशन अग्रवाल ने अपने विचार साझा किए।
अतिथियों का स्वागत निधि अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, सीए अंकुर अग्रवाल, राजीव जैन, राकेश गर्ग, मनोज अग्रवाल और नंदकिशोर गोयल (मीडिया प्रभारी) ने किया। कार्यक्रम संचालन रमेश चंद्र अग्रवाल ने किया।






