आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार 8 दिसंबर को आगरा आ रहे हैं। उनका यह दौरा पूरी तरह संगठनात्मक और समीक्षा आधारित होगा। वे आगरा मंडल के चारों जिलों आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के भाजपा जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री लगभग दो घंटे शहर में रुकेंगे और इस दौरान वे संगठन के कार्यों, विकास परियोजनाओं तथा एसआईआर प्रणाली की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
कमिश्नरी में होगी बैठक, अधिकारी नहीं रहेंगे मौजूद
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी सोमवार दोपहर करीब 3 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे कमिश्नरी कार्यालय जाएंगे, जहां भाजपा सांसदों, विधायकों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे। इस बैठक की खास बात यह रहेगी कि कोई अधिकारी मौजूद नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री केवल जनप्रतिनिधियों से ही विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और एसआईआर से जुड़ी गतिविधियों की वास्तविक स्थिति जानेंगे।
रविवार को बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार, मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, और डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया तथा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के साथ कमिश्नरी का निरीक्षण किया। जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे पहुंचेंगे और बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
अलीगढ़ मंडल समीक्षा में योगी का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को अलीगढ़ मंडल में भी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। वहां उन्होंने एसआईआर की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा कि संगठन को पूरी ताकत के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सरकार के पास डेटा है जिसके अनुसार अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा फर्जी वोटर मौजूद हैं। ऐसे में 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को सतर्क रहने और घर-घर संपर्क अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए।
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष खामोशी से तैयारियां कर रहा है और एसआईआर को गंभीरता से ले रहा है। इसलिए भाजपा पदाधिकारियों को चाहिए कि वे भी पूरे समर्पण के साथ काम करें और जरूरत पड़े तो अधिकारियों की सहायता लें।

