आगरा। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती प्रतिभा सिंह ने शनिवार को ब्लॉक सैंया के अंतर्गत तेहरा स्थित गौ आश्रय स्थल का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल में 83 गौवंश संरक्षित पाए गए।

सीडीओ ने गोवंश के लिए उपलब्ध चारे एवं आहार की व्यवस्था की विस्तृत जांच की, जिसमें 30 क्विंटल भूसा, 15 क्विंटल चोकर, दाना तथा अन्य पौष्टिक आहार मौजूद मिला। उन्होंने निर्देश दिया कि गोवंश को प्रतिदिन हरा चारा, चुनी-चोकर और पौष्टिक आहार नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाए।

अधिकारियों ने बताया कि हरे चारे की आपूर्ति के लिए 03 बीघा भूमि पर बुवाई की गई है। इस पर संतोष जताते हुए सीडीओ ने निर्देशित किया कि चारे का वितरण व्यवस्थित और समय पर होना चाहिए।

ठंड से बचाव की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश

सीडीओ प्रतिभा सिंह ने बढ़ती ठंड को देखते हुए गौशाला में तिरपाल लगाने, अलाव जलाने, पराली बिछाकर उचित बिछावन तैयार करने के स्पष्ट निर्देश दिए, ताकि गोवंश को ठंड से किसी प्रकार की परेशानी न हो।

कमी मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

उन्होंने बीडीओ और संबंधित सचिव को निर्देशित किया कि यदि व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो जिम्मेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

इसके साथ ही गौशाला की नियमित मॉनिटरिंग, स्वच्छता, चारे की उपलब्धता व अन्य सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखने के आदेश दिए।

गौवंश के स्वास्थ्य प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए पशु चिकित्सक को बीमार पशुओं की नियमित जांच, उपचार और निरंतर भ्रमण करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी

निरीक्षण में डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव, सीवीओ डॉ. डी.के. पांडे, खंड विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, पशुधन प्रसार अधिकारी और केयर टेकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version