आगरा: आगरा के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र में घरेलू विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। 25 दिसंबर की शाम अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे युवक रामबरन पर उसके साले ने जान से मारने की नियत से गोली चला दी। गोली लगने से रामबरन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का पूरा विवरण
रामबरन 25 दिसंबर की शाम लगभग 5 बजे अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे थे। वहां ससुराल पक्ष से विवाद शुरू हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी दौरान उसके साले मोनू (पुत्र भूरे सिंह, निवासी जोमर्दपुरा) ने .32 बोर की अवैध पिस्तौल से रामबरन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से रामबरन बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही खेड़ा राठौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की सफल कार्रवाई
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान गांव पुरा रामलाल मोड़ के पास से वांछित अभियुक्त मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी:
- एक अवैध पिस्तौल
- .32 बोर का एक जिंदा कारतूस
गिरफ्तारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष खेड़ा राठौर योगेंद्र सिंह चौहान ने किया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस का सख्त संदेश
खेड़ा राठौर पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों और कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ बिना किसी नरमी के कार्रवाई जारी रहेगी। लोगों से अपील की गई है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

