आगरा: आगरा के सबसे व्यस्त सदर बाजार इलाके में सोमवार शाम गोपी चंद शिवहरे रोड पर एक खड़ी सीएनजी कार में अचानक लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। कार से उठते काले धुएं और लपटों ने बाजार में मौजूद लोगों में दहशत फैला दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम के समय कार में धुआं निकलते ही उसमें सवार लोग फौरन बाहर निकल आए। कुछ ही सेकंड में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार में आसपास कई अन्य वाहन खड़े होने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई। सतर्क लोगों ने तुरंत आसपास के वाहनों को हटाया ताकि आग अन्य गाड़ियों तक न फैल सके।
स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 20-25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पानी और फोम की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
प्रारंभिक जांच में क्या सामने आया? फिलहाल आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। सीएनजी सिलेंडर में कोई विस्फोट नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई, हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना के दौरान कुछ देर के लिए गोपी चंद शिवहरे रोड पर यातायात प्रभावित रहा, लेकिन आग बुझने के बाद स्थिति सामान्य हो गई और आवागमन बहाल कर दिया गया।

