आगरा: आगरा में नौकरी के लालच में ठगी के एक और बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। थाना किरावली पुलिस ने सोमवार को मेट्रो में उच्च पद पर नौकरी दिलाने के झांसे में लगभग 20 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने रिश्तेदारों के मेट्रो में बड़े ओहदे पर होने का झूठा दावा कर पीड़ित को लंबे समय तक बहकाया और फिर धमकियां देकर चुप कराने की कोशिश की।
क्या है पूरा मामला?
थाना किरावली क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा निवासी गजेंद्र सिंह ने तहरीर दी कि थाना कागारौल क्षेत्र के ग्राम गहर्रा कलां निवासी सुशील कुमार पुत्र हरदम सिंह ने उनसे मेट्रो में नौकरी दिलाने का वादा किया। आरोपी ने कहा कि उसके रिश्तेदार मेट्रो में उच्च पदों पर तैनात हैं और नौकरी पक्की करा देंगे।
इस भरोसे पर पीड़ित ने बैंक खातों के माध्यम से और नकद मिलाकर कुल लगभग 20 लाख रुपये आरोपी को सौंप दिए। कई महीनों तक नौकरी न लगने पर जब गजेंद्र सिंह ने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया। मजबूरन पीड़ित ने थाना किरावली में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गहर्रा कलां में छापेमारी की और आरोपी सुशील कुमार को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने नौकरी के नाम पर पैसे लेने की बात कबूल कर ली है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने इसी तरह और लोगों से भी ठगी की है।

