आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता सिंह चौहान 26 नवंबर को आगरा दौरे पर रहेंगी। उनके आगमन पर महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से विशेष महिला जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
डा. चौहान दोपहर 12:15 बजे फतेहाबाद रोड स्थित जे.पी. पैलेस होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में होने वाले ‘उत्तर प्रदेश की बात आगरा से’ कॉनक्लेव में शामिल होंगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे नवीन सर्किट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई और विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पंचायती राज, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, कौशल विकास, परिवहन तथा मातृ-शिशु एवं परिवार कल्याण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। संबंधित विभागों द्वारा महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों पर अलग से चर्चा होगी। इसके लिए पुलिस आयुक्त या उनके नामित वरिष्ठ अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष और संबंधित थाना क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहेंगे। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों का मौके पर निस्तारण किया जाएगा।

