कागारौल/आगरा। कस्बा कागारौल में आज मंगलवार को माह सीस की पंचमी के शुभवसर पर रघुनाथजी मंदिर प्रांगण में श्री मद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कथा वाचक राष्ट्रीय संत कृष्णि बाल योगी (ब्रह्मानन्दजी महाराज) अपने मुखारविंद से श्रोता जनो को भक्ति की ज्ञान गंगा में गोता लगवाएंगे कथा के शुभारंभ से पहले पांच सौ ग्यारह कलशों के साथ कलश यात्रा निकाली गई, बैंड बाजों की धुनों पर युवा नृत्य करते हुए चल रहे थे ।

यात्रा में राजा परीक्षित बने प्रधान पति चौधरी बच्चू सिंह सोलंकी, छीतरमलअग्रवाल ,सतीशचंद अग्रवाल,शौर्येंद्र चाहर, शिवपाल सोलंकी भानु प्रताप सोलंकी चौधरी धनवीर सोलंकी ,अचल रावत,रक्षपाल सोलंकी आदि ग्रामीण साथ रहे।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version