आगरा। आगरा पुलिस ने अवैध सट्टेबाजी, बुकियों और फाइनेंसिंग नेटवर्क से जुड़े एक बड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। विजय नगर निवासी विवेक के करीबी दुर्गेश सिंधी को हिरासत में लेकर पुलिस आगरा ला रही है। थाना सिकंदरा में दुर्गेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिसमें धोखाधड़ी के साथ सट्टेबाजी और अवैध फाइनेंसिंग के तार जुड़े बताए जा रहे हैं।
ठगी का तरीका: सट्टे की कमाई को वैध दिखाने की चाल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने सट्टेबाजी में हार-जीत से आए पैसों को इलेक्ट्रिक आइटम्स के बड़े कारोबार में निवेश दिखाकर वैध बनाने की कोशिश की। इसी आड़ में पीड़ित पक्ष से करीब 2 करोड़ रुपये की रकम हड़प ली गई। कागजी लेन-देन, फर्जी व्यापारिक सौदों और बेनामी ट्रांजेक्शन के जरिए अवैध धन को सफेद करने का आरोप है।
विवेक का कनेक्शन: फाइनेंसर के तौर पर नाम
जांच में सामने आया है कि विवेक का नाम सट्टेबाजों और बुकियों के मुख्य फाइनेंसर के रूप में लिया जा रहा है। पुलिस इस एंगल से गहन पड़ताल कर रही है कि कहीं यह पूरा नेटवर्क हवाला और ब्लैक मनी को ठिकाने लगाने की साजिश तो नहीं।
जांच में बरामदगी का शक: कैश और दस्तावेज
पुलिस का फोकस अब ठगी की रकम के फ्लो पर है – पैसा कहां-कहां गया, किन लोगों की सहभागिता रही और क्या पहले भी ऐसे लेन-देन हुए। जांच पूरी होने पर विवेक सहित अन्य संदिग्धों पर भी कार्रवाई संभव।





