आगरा: आगरा के रुनकता क्षेत्र में ऑटो एनर्जी सेंटर के पास स्थित ठाकुर पार्किंग यार्ड के समीप सोमवार शाम करीब 5 बजे एक बार फिर हिंसा की वारदात ने लोगों में दहशत फैला दी। रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि 15 से अधिक अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में दो युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ठाकुर पार्किंग यार्ड में बैठे पांच युवकों पर अचानक हमला हुआ। हमलावर एक अर्टिगा कार और कई मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए। कार को ऑटो एनर्जी सेंटर के पास पार्क करने के बाद सभी युवक पैदल ठाकुर पार्किंग यार्ड की ओर बढ़े और बैठे लोगों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। हमले की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि मौके पर भगदड़ मच गई, चीख-पुकार हुई और आसपास के लोग सहम गए।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, घायल पक्ष और हमलावर पक्ष के बीच करीब 3.5 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जो सोमवार शाम को हिंसक झड़प में बदल गया। सिर पर किए गए वारों से दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। वारदात के बाद हमलावर बिना किसी रोक-टोक के मौके से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच और कार्रवाई की जाएगी।
बढ़ते अपराध पर सवाल
यह घटना आगरा में दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में 15-20 युवकों का एकजुट होकर हमला करने का गंभीर मामला है। आम लोग सवाल उठा रहे हैं कि अपराधियों में कानून का डर क्यों खत्म हो रहा है? पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं?





