आगरा। थाना निबोहरा पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अपहृत नाबालिग किशोरी को भी सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी रामगढ़ पेट्रोल पंप के पास से की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सूरज पुत्र मोतीराम, निवासी ग्राम सुजातगढ़, थाना लाइनपार, जनपद फिरोजाबाद बताया गया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 12 अगस्त 2025 की है, जब वादी की नाबालिग भांजी पीपल चौराहे पर सामान लेने गई थी। इसी दौरान अभियुक्त उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
घटना के बाद किशोरी के परिजनों ने थाना निबोहरा में आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर निबोहरा पुलिस ने घेराबंदी कर रामगढ़ पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्त सूरज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अपहृत नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करने के बाद किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई गई है।





