आगरा। सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने हाल ही में सनसनीखेज हरकत की। युवक ने खुद को आगरा विधायक बताकर एक होटल में 15 दिन तक रहकर होटल स्टाफ पर दबंगई दिखाई और खाना मुफ्त में खा रहा था।
सूचना के अनुसार, युवक आगरा के एक होटल में ठहरा हुआ था और होटल के कर्मचारियों पर दबाव डालकर अपने खाने का खर्चे से बच रहा था।
इसके बाद युवक एकलव्य स्टेडियम पहुंचा और खुद को विधायक बताकर रोजाना क्रिकेट खेलने की अनुमति मांगने लगा। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में चौंक और चर्चा शुरू हो गई।
पुलिस ने होटल संचालक की तहरीर के आधार पर युवक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है और पुलिस पूछताछ कर रही है।





