खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र के चीत गांव में एक युवती से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। युवती ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी युवक ने मोबाइल नंबर मांगने से मना करने पर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता को भी पीटा गया।

पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह घर पर अकेली थी, तभी पड़ोसी प्रद्युम्न पुत्र कल्लू घर के सामने आया और मोबाइल नंबर मांगने लगा। जब उसने इंकार किया तो प्रद्युम्न ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने अपने भाई योगेन्द्र और परिजन कन्हैया के साथ मिलकर उन पर भी हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।

थाना प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 115(2), 351(2) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण करा लिया है और मामले की जांच जारी है।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version