आगरा: स्वाधीनता, स्वाभिमान और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष के प्रतीक अमर बलिदानी वीर गोकुला उर्फ गोकुल सिंह जाट का 356वां बलिदान दिवस 1 जनवरी 2026 को आगरा किले के सामने उनकी प्रतिमा स्थल पर पूरे श्रद्धा-गरिमा के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में यज्ञ, विचार गोष्ठी और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा, जिसमें समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे।
अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर और महानगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरवार ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे हवन-यज्ञ से शुरू होगा, जबकि 11 बजे से विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। गोष्ठी में वीर गोकुला के बलिदान, संघर्ष और देशभक्ति पर चर्चा होगी।
मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप चौधरी (पूर्व विधायक) होंगे। अन्य अतिथियों में प्रदेश उपाध्यक्ष मानसिंह (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), राधेश्याम मुखिया, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश चाहर सहित कई पदाधिकारी और समाजसेवी शामिल होंगे।
आयोजकों ने सभी वर्गों, युवाओं और नागरिकों से अधिक संख्या में पहुंचकर वीर गोकुला को नमन करने और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि वीर गोकुला का जीवन अन्याय के खिलाफ संघर्ष, आत्मसम्मान और राष्ट्रधर्म का प्रतीक है, जिसे भावी पीढ़ियों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।





