लखनऊ। यूपी परिवहन निगम ने संविदा चालकों और परिचालकों के मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए उन्हें बड़ी राहत दी है। निगम ने 14 से 7 पैसे प्रति किलोमीटर तक अतिरिक्त मानदेय देने का फैसला किया है। नई पुनरीक्षित दरों के आधार पर मानदेय का भुगतान 1 जनवरी 2026 से किया जाएगा।

परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि नोएडा, एनसीआर, सौनोली, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज डिपो के संविदा चालकों व परिचालकों को अब औसतन 2.18 रुपये से बढ़ाकर 2.28 रुपये प्रति किलोमीटर मानदेय मिलेगा।

अन्य क्षेत्रों में भी संविदा चालक-परिचालकों के मानदेय में 7 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी लागू की गई है।

मंत्री ने बताया कि यह लाभ उन्हीं कर्मियों को मिलेगा जो निर्धारित सेवा मानकों को पूरा करेंगे। योजना के तहत चालकों के लिए 2 वर्ष की निरंतर सेवा व परिचालकों के लिए 4 वर्ष की निरंतर सेवा आवश्यक है।

इसके अलावा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 288 दिन की ड्यूटी और 66,000 किमी दूरी पूरी करनी होगी। इन मानकों को पूरा करने पर चालक को 14,687 रुपये पारिश्रमिक + 4,000 रुपये प्रोत्साहन, कुल 18,687 रुपये मिलेंगे। परिचालक को 14,418 रुपये पारिश्रमिक + 4,000 रुपये प्रोत्साहन दिया जाएगा।

वाराणसी रोजगार महाकुंभ : 27 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का मौका

लखनऊ में पहले रोजगार महाकुंभ की सफलता के बाद अब दूसरा रोजगार महाकुंभ वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है। श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एम.के.एस. सुंदरम ने बताया कि यह आयोजन 9 और 10 दिसंबर को आईटीआई करंदी, वाराणसी में होगा।

रोजगार महाकुंभ में निजी क्षेत्र की 293 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं और 27,385 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अब तक 21,685 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

इस आयोजन में यूएई, ओमान और सऊदी अरब की 14 विदेशी कंपनियां भी शामिल होंगी, जबकि इजराइल की कोई कंपनी भाग नहीं ले रही है।

इधर, श्रम मंत्री अनिल राजभर ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि रोजगार महाकुंभ की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version