फतेहाबाद/आगरा: थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव पारौली सिकरवार में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक की मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों के विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज किया है। मृतक अजय सिकरवार के पिता लायक सिंह की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ने दी तहरीर में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपितों ने हर्ष फायरिंग के दौरान अजय सिकरवार को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में सुभाष चंद्र शर्मा पुत्र रामभरोसी, उसके भाई मोहन शर्मा तथा चाचा सत्यप्रकाश शर्मा के विरुद्ध हत्या करने की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।

घटना विगत गुरुवार की सुबह की है। बताया गया कि एक घर में बच्चे के जन्म की खुशी में हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इसी दौरान चली गोली अजय सिकरवार को लग गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि नामजद एक अभियुक्त सुभाष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है और शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version