आगरा: सिकंदरा थाना क्षेत्र के शांति कॉलोनी निवासी कारोबारी ज्ञानेन्द्र सिंह पिछले कई महीनों से दहशत में जी रहे थे। करावली मोड़, रुनकता के पास उनकी सालों पुरानी दुकान और रेस्टोरेंट से रुनकता का कुख्यात दबंग विशाल उर्फ बंटी लगातार “माहवारी” के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। जब कारोबारी ने देने से इनकार किया तो विशाल ने खुलेआम जान से मारने की धमकी दे डाली।
9 नवंबर को आई खौफनाक कॉल
पीड़ित ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि 9 नवंबर को विशाल ने फोन करके कहा: “अगर पैसे नहीं दिए तो तेरी दुकान-रेस्टोरेंट नहीं चलने दूंगा। दुकान पर आकर गोली मार दूंगा। जो उखाड़ना है उखाड़ लेना, अंजाम बहुत बुरा होगा।”
डर के मारे कारोबारी ने पूरी कॉल रिकॉर्ड कर ली और तुरंत सिकंदरा थाने पहुँच गए। तहरीर में उन्होंने बताया कि विशाल पहले से ही हत्या, मारपीट, लूट, अवैध हथियार जैसे कई मुकदमों में वांछित और नामज़द है। वह हमेशा अवैध तमंचा और कारतूस लेकर घूमता है, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा है।
FIR के बाद ताबड़तोड़ एक्शन, दबंग धराया
ज्ञानेन्द्र सिंह की शिकायत पर सिकंदरा पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी विशाल उर्फ बंटी पुत्र सुरेश चंद, निवासी रुनकता को अवैध .315 बोर तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले से ही थाना सिकंदरा, रुनकता और अन्य थानों में 7-8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गैंग की अन्य गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।
कारोबारी ने ली राहत की सांस
गिरफ्तारी के बाद ज्ञानेन्द्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा: “महीनों से हम डर के साये में जी रहे थे। दुकान खोलते ही डर लगता था कि कहीं विशाल न आ जाए। अब पुलिस ने इतनी तेज़ी से कार्रवाई की है कि हमें पूरा भरोसा है कि ऐसे अपराधी अब नहीं बचेंगे।”
इलाके में दहशत का दूसरा नाम था बंटी
स्थानीय लोगों ने बताया कि विशाल उर्फ बंटी इलाके में “चौथ वसूली” के लिए कुख्यात था। दुकानदार, ठेले वाले, छोटे कारोबारी – सब उसके निशाने पर थे। हथियार दिखाकर धमकाना उसकी पुरानी आदत थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद रुनकता-करावली मोड़ इलाके के कारोबारियों ने चैन की सांस ली है।
सिकंदरा थाना प्रभारी ने बताया: “आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध हथियार बरामदगी का अलग से मुकदमा भी दर्ज हुआ है। हम इलाके में अवैध वसूली करने वाले सभी दबंगों पर नकेल कस रहे हैं।”





