फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के अधिवक्ता कुलदीप राजपूत के खिलाफ डोकी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के विरोध में बृहस्पतिवार से चली आ रही वकीलों की हड़ताल शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही इस दौरान सभी वकीलों ने एक ज्ञापन एसडीएम फतेहाबाद को संपूर्ण समाधान दिवस में सौंप कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद तहसील मुख्यालय के अधिवक्ता कुलदीप राजपूत के खिलाफ डोकी पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे एवं उनके साथ की गई मारपीट के विरोध में बृहस्पतिवार से चली आ रही वकीलों की हड़ताल शनिवार को भी तीसरे दिन जारी रही।
इस दौरान शनिवार सुबह अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर पहले बैठक की फिर सभी अधिवक्ता एकत्रित होकर एसडीएम सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम स्वाति शर्मा को ज्ञापन सौंप कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जिससे निर्दोष अधिवक्ता को न्याय मिल सके इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता