आगरा।  दिनांक 03.12.2025 को कमिश्नर कोर्ट बार एसोसिएशन आगरा द्वारा कमिश्नरी बार हाल में हर्षोल्लास के साथ अधिवक्ता दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के संरक्षकगण डा० विजय पचौरी, गोविंद सहाय जौहरी, अध्यक्ष चंद्रकांत मिश्रा , सचिव व्यास यादव सहित समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

अधिवक्तागण द्वारा इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डा० राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया जो एक अधिवक्ता भी थे तथा उनके जीवन से प्रेरणा तथा मार्गदर्शन लेने का संकल्प लिया गया। प्रमुख वक्तागणों में अशोक कुमार श्रीवास्तव, डा० आनंद मोहन श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय, सुनील यादव, शिवनारायण यादव, नीरेश पांडेय, नाहर सिंह, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, वीडी शर्मा, रविकांत चाहर एडवोकेट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version