आगरा। दिनांक 03.12.2025 को कमिश्नर कोर्ट बार एसोसिएशन आगरा द्वारा कमिश्नरी बार हाल में हर्षोल्लास के साथ अधिवक्ता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के संरक्षकगण डा० विजय पचौरी, गोविंद सहाय जौहरी, अध्यक्ष चंद्रकांत मिश्रा , सचिव व्यास यादव सहित समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
अधिवक्तागण द्वारा इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डा० राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया जो एक अधिवक्ता भी थे तथा उनके जीवन से प्रेरणा तथा मार्गदर्शन लेने का संकल्प लिया गया। प्रमुख वक्तागणों में अशोक कुमार श्रीवास्तव, डा० आनंद मोहन श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय, सुनील यादव, शिवनारायण यादव, नीरेश पांडेय, नाहर सिंह, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, वीडी शर्मा, रविकांत चाहर एडवोकेट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

