आरोप- साथी अधिवक्ता को घर से उठाकर ले गए, उसके बाद मारपीट की, फर्जी मुकदमा लिखा
फतेहाबाद/आगरा। थानाध्यक्ष डौकी के द्वारा अधिवक्ता को घर से उठाकर मारपीट करने और उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखे जाने का आरोप लगाते हुए फतेहाबाद तहसील में अधिवक्ताओं का दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए धरना चल रहा है। शुक्रवार को धरने के दूसरे दिन पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगे। कार्रवाई नहीं होने तक धरना चलने की बात कही गई।
फतेहाबाद तहसील के अधिवक्ता कुलदीप राजपूत ने एक मामले में थानाध्यक्ष डौकी को पार्टी बनाया था।।आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर थानाध्यक्ष डौकी ने 11 सितंबर की रात को उन्हें उनके घर से उठा लिया और उनके साथ मारपीट की। अन्य अधिवक्ताओं के पहुंचने पर रात में 2:00 बजे उन्हें छोड़ा गया। अधिवक्ताओं के मुताबिक थानाध्यक्ष के इस रवैये की अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद गुरुवार से अधिवक्ताओं के द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर तहसील मुख्यालय में कामकाज बंद कर दिया गया है और हड़ताल की घोषणा कर दी गई। शुक्रवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। पुलिस कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। थानाध्यक्ष की कार्य शैली को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है।





