फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रोटोकॉल आगरा प्रशांत तिवारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम स्वाति शर्मा ने जनता की समस्याएं सुनी इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 90 शिकायत आई जिसमें से चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में मेवाराम पुत्र छविराम निवासी ककरीली बेहड़ी ने शिकायत की कि चक मार्ग पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जिसके चलते आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसडीएम ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। वहीं निबोहरा निवासी निहाल सिंह ने शिकायत की कि गांव के कुछ दबंगों ने ग्राम सभा की जमीन को बेच दिया है। जिस पर एसडीएम ने जांच कराने की बात कही है।
इस दौरान सभी विभागों से संबंधित कुल 90 शिकायत आई ।जिसमें से चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान तहसीलदार बबलेश कुमार, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार अधिकारी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता