बस्ती। श्रीमती कृतिका ज्योत्सना, जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष,बस्ती विकास प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जा रहे अवैध निर्माणों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 03 नवम्बर 2025 को सचिव/अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान के निर्देशन में बस्ती विकास प्राधिकरण की टीम ने परसा जाफर, एनएच-27 स्थित मो० हुसैन द्वारा बनाए जा रहे बेसमेंट व भूतल पर निर्मित 29 अवैध दुकानों को सील कर दिया।
कार्यवाही के दौरान पुलिस बल के साथ-साथ प्रभारी अधिशाषी अभियंता हरिओम गुप्ता, अवर अभियंता रोहित पटेल एवं प्राधिकरण के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।






