बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर नगर पंचायत के बड़ेबन निवासी राधेश्याम और परिजनों ने मुख्यमंत्री पोर्टल और तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी के साथ अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायतपत्र देकर जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने और अवैध निर्माण रोककर उनकी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग किया है।
पत्र में राधेश्याम आदि ने कहा है कि जमीन की पैमाइश धारा 24 के तहत लम्बित है। इससे पहले शिकायतकर्ता ने थाना दिवस, तहसील दिवस, नगर पंचायत अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी, प्रमुख सचिव राजस्व आदि को रजिस्टर्ड शिकायती पत्र भेजकर मामले मे त्वरित कार्यवाही की मांग किया था किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई।
राधेश्याम ने पत्र में कहा है कि खाद गड्ढे (3044) और खलिहान (3045) की आड़ में उनके गाटा संख्या 3043 पर शौचालय व आंगनवाड़ी केन्द्र बनवा दिया गया जबकि लेखपाल अपनी रिपोर्ट में खाद गड्ढा और खलिहान की जमीन को खाली दर्शाया है।मामले में उपजिलाधिकारी द्वारा मांगी गई रिपोर्ट में लेखपाल ने मनमानी आख्या लगा दिया। पत्र में साजिशन जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए राधेश्याम आदि ने कहा है कि उनके आराजी 40-3043, 3061, 3060स एवं 3059 का पैमाइश कराने तथा गा०सं०-3045 एवं 3044 जो कमशः खाद का गड्ढ़ा एवं खलिहान पर अवैध निर्माण को रोका जाय अथवा ध्वस्त कराते हुए न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version