मथुरा जनपद के थाना गोवर्धन क्षेत्र में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष एवं लंबरदार के परिजनों ने उनसे मारपीट की। शिकायत लेकर थाने पहुंचे श्रद्धालुओं को अध्यक्ष ने समझौते का दबाव बनाते हुए खुद माफी मांगी, लेकिन परिजनों को सामने नहीं किया। श्रद्धालुओं का आरोप है कि उनका प्रार्थना पत्र फाड़ दिया गया। घटना से श्रद्धालु आहत होकर लौट गए और ऑनलाइन शिकायत करने की बात कही। मामले ने स्थानीय स्तर पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।