फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जजौली के मजरा मदनपुरा में आम रास्ते को दबंग ग्रामीण द्वारा काट काट कर अपने खेत में मिला लेने, रास्ते में कटीले तार लगाकर गंदा पानी छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने उप जिलाधिकारी किरावली से शिकायत कर जांच के बाद कार्यवाही कीमांग की है ।
ग्राम मदनपुर निवासी ग्रामीण सतीश चंद्रपुत्र हीरालाल ने उप जिलाअधिकारी किरावली को शिकायत की पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि ग्रामीण गोविंदा के मकान से सतीश के घर तक दबंग ग्रामीण गीतम सिंह पुत्र हुकुम सिंह ने आम रास्ते पर कब्जा कर रखा है रास्ते को काट काट कर अपने खेत में मिला रहा है ,रास्ते में कटीले तार भी लगा दिए हैं जिससे ग्रामीणों को निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण ने उप जिलाधिकारी से मांग की है की जांच के बाद आम रास्ते को काट रहे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – दिलशाद समीर