फतेहाबाद/आगरा। गढ़ी उदयराज निवासी अधिवक्ता दिनेश कुमार पाठक के सुपुत्र अभय पाठक ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कैम्पस लॉ सेंटर में आयोजित छात्रसंघ चुनाव में सचिव पद पर शानदार विजय हासिल की है।
अभय पाठक वर्तमान में एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। विजय की खबर मिलते ही गढ़ी उदयराज और तहसील परिसर और आसपास के क्षेत्रों में मिठाई बाँटकर उत्सव जैसा माहौल बनाया गया।
इस अवसर पर दिनेश शर्मा, महेश पाठक, उमाशंकर शर्मा, सुभाष चन्द्र शर्मा, धर्मसिंह राजपूत, मोहन सिंह गुर्जर, अनिल गुर्जर, दिनेश कुमार गुप्ता, रमेश चंद्र पालीवाल रामबाबू वर्मा अधिवक्ताओं ने अभय पाठक की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





